अगर आप वोट डालने जाएं तो बटन दबाने से पहले आपकी उंगली पर नीली स्याही लगाई जाती है, जो इस बात का सबूत है कि आपने अपनी पसंद की पार्टी को वोट कर दिया है.
येह स्याही इसीलिए भी लगाई जाती है ताकि व्यक्ति कई बार मतदान करने की धोखाधड़ी ना करे.
इस स्याही को आप कितना भी मिटाने की कोशिश कर लें येह हटने का नाम नहीं लेती है. क्या आप जानते हैं कि आखिर इसे किस चीज से बनाया जाता है?
चलिए जानते है इस वीडियो में.