बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन करने के लिए दी जाने वाली नि:शुल्क वितरण में आचार संहिता ने देर कर दी है। इन साइकिलों का वितरण अब लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। जबकि शिक्षा विभाग को साइकिलें मिल चुकी है। लेकिन वितरण अब बाद में होगा।