झील से निकाली खराब डिवीडिंग मशीन, जिला कलक्टर ने किया दौरा
2024-04-01 1,045 Dailymotion
आनासागर झील से जलकुंभी निकालने में लगी एकमात्र डीविडिंग मशीन खराब हो गई। इसे सोमवार को झील से बाहर निकाल लिया गया। मशीन की चादर गलने से उसमें पानी भरने लगा था। इसकी मरम्मत के लिए इसे झील से बाहर निकाला गया। मरम्मत के बाद इसे फिर काम पर लगाया जाएगा।