ग्रामीणों के सहयोग से तीन दमकल से पाया आग पर काबू-video
2024-03-31 149 Dailymotion
ग्राम पंचायत खटकड़ के खड़ीबारा व अजेता पंचायत के लोहली गांवों के खेतों में रविवार दोपहर को आग लग गई, जिससे लगभग सौ से डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जल गई। दोनों गांवों के किसानों को लगभग पचास लाख रुपए का नुकसान होने की संभावना है।