¡Sorpréndeme!

Rashtramev Jayate : कौशांबी से आगे निकला मुख्तार अंसारी के शव का काफिला

2024-03-29 38 Dailymotion

Rashtramev Jayate : कौशांबी से आगे निकला मुख्तार अंसारी के शव का काफिला, रात के 2 बजे शव लेकर गाजीपुर पहुंंचेगी पुलिस, सुबह 10 बजे मुख्तार अंसारी के शव का सुपुर्द-ए-खाक होगा, थोड़ी ही देर में Prayagraj पहुंचेगा ये काफिला. बता दें कि, मुख्तार अंसारी की गुरुवार यानी 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में मौत हो गई, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई.