¡Sorpréndeme!

Mukhtar Ansari Death : News Nation पर रुंगटा मामले के वकील विधानचंद्र यादव Exclusive

2024-03-29 4 Dailymotion

Mukhtar Ansari Death : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और कोयला व्यापारी नंद किशोर रुंगटा मामले में वकील विधानचंद्र यादव ने News Nation से खास बातचीत में कहा, नंद किशोर रुंगटा का अपहरण हुआ था, लेकिन हत्या के बाद उनकी लाश मिली नहीं, इस मामले में FIR दर्ज की गई थी. इस मामले की जांच CBI ने की थी. बता दें कि, मुख्तार अंसारी को जेल पहुंचाने में वकील विधानचंद्र यादव की अहम भूमिका रही थी.