नगर निगम में पेपर लेस कार्य की शुरुआत कर दी गई है। निगम को प्राप्त होने वाली प्रतिदिन की डाक और निगम संबंधित पत्रावलियों के नियमित व समयबद्ध रूप से निस्तारण के लिए ई-डाक व ई-फाईल पर काम शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए निगम के संबंधित अनुभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों क