DGCA ने 1 जून से Pilots के लिए लागू होने वाले फ्लाइट ड्यूटी नियम (Flight Duty Time Limitation) को फिलहाल टाल दिया है. इन संशोधित नियमों (new rules) में पायलटों (Pilots) को कई तरह की राहत पहुंचाने का प्रस्ताव है. पायलटों (Pilots) को इन नए नियमों से होगा क्या फायदा और क्या है इसे लागू करने में देरी की वजह?