राजस्थान के इस गांव में आज दूल्हे की तरह सज—धजकर झूमे—नाचे लोग
2024-03-25 162 Dailymotion
खमनोर क्षेत्र के बड़ाभाणुजा गांव में भगवान लक्ष्मी नारायणजी के फूलडोल महोत्सव सोमवार को को धूमधाम से मनाया गया। इसमें गांव के ब्राह्मण समाज के लोग दूल्हे का रूप धर कर नाचे। इस अलौकिक नजारे को देखने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग जमा हुए।