अमरीकी राजदूत गार्सेटी ने कुम्भलगढ़ में लिया जंगल सफारी का लुत्फ, रणकपुर का जैन मंदिर भी देखा
2024-03-22 18 Dailymotion
US Ambessador in Kumbhalgarh अमरीका के भारत में राजदूत एरिक एम. गार्सेटी शुक्रवार को परिवार सहित विश्वविरासत कुम्भलगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां जंगल सफारी का लुत्फ लिया। उन्होंने रणकपुर का जैन मंदिर भी देखा।