16वें फाइनेंस कमीशन के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) ने NDTV Profit से EXCLUSIVE बातचीत में इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) पर अपनी राय सामने रखी. उन्होंने कहा कि इनके बैन होने से, पार्टियां फिर से कैश सिस्टम पर वापस आ जाएंगी. साथ ही, उन्होंने नई सरकार के लिए जरूर रिफॉर्म्स भी सुझाए.