Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक का मामला तेजी से जांच हो रही है। यही नहीं एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। बीते सोमवार (4 मार्च) को 15 प्रशिक्षुक सब-इस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ताजा अपडेट में एक और उम्मीदवार को पकड़ा किया गया है जिसने ज्वाइनिंग नहीं की थी। ऐसे में अब 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, SOG ने माना है कि परीक्षा में पेपर लीक हुए हैं। वहीं, अब राजस्थान में SI भर्ती को रद्द करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर 'राजस्थान SI भर्ती रद्द करो' ट्रेंड भी कर रहा है। ऐसा इसलिए की राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने SI भर्ती को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि 2021 और 2018 दोनों में फर्जीवाड़ा किया गया है।