¡Sorpréndeme!

यदि आपके उपभोक्ता अ​धिकारों का हो रहा है हनन, तो यहां मिलेगी मदद, पढे़ यह खबर

2024-03-15 22 Dailymotion

अलवर. पहले उपभोक्ता अपने अधिकारों से अंजान थे इसलिए आवाज उठाने से डरते थे, लेकिन बदलते समय में लोग अपने अधिकारों को लेकर जागरुक हुए हैँ यही वजह है कि उपभोक्ता अधिकारों का हनन होने पर तुरंत आयोग की शरण में पहुंच रहे हैं।