¡Sorpréndeme!

पेटीएम को मिला थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोवाइडर का लाइसेंस, UPI सर्विस रहेगी जारी, जानें क्‍या बदलेगा?

2024-03-14 6 Dailymotion

अब तक जो पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के लेनदेन पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के जरिये किए जाते थे, NPCI से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस मिल जाने के बाद यस बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC और स्‍टेट बैंक (SBI) के जरिये होगा. पेटीएम का UPI हैंडल, दूसरे बैंकों से बदल जाएगा. यूजर्स को यूपीआई सेवाएं मिलती रहेंगी.