¡Sorpréndeme!

वायरल की चपेट में... खांसी-जुकाम और बुखार के हर घर बीमार

2024-03-12 35 Dailymotion

मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कतारें सुबह से लगती है और दोपहर बाद भी खत्म नहीं हो रही है। वायरल के बीमार सबसे ज्यादा है। मेडिसिन की ओपीडी करीब 20-25 फीसदी तक बढ़ चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज भी मेडिसिन की ओपीडी के होते है।मौसमी बीमार