¡Sorpréndeme!

Super Sixer : CAA के लागू होने से मुसलमानों का एक बड़ा तबका चिंतित क्यों?

2024-03-12 40 Dailymotion

Super Sixer : देशभर में CAA लागू हो गया है, BJP ने देश से जो वादा किया था वो पूरा किया. लेकिन, इसके लागू होने से मुसलमानों का एक बड़ा तबका चिंतित है, एक तरफ जहां विपक्षी दल इस कानून का विरोध कर रही है. वही केंद्र सरकार इस कानून को लेकर मुसलमानों को कोई खतरा नहीं होने की बात कह रही है.