¡Sorpréndeme!

Super Sixer : PM मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के Haryana खंड का किया उद्घाटन

2024-03-11 66 Dailymotion

Super Sixer : PM मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के Haryana सेक्शन का उद्घाटन किया, इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी और Haryana के CM मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद है, उद्घाटन के दौरान PM ने कहा, पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थी उन्होंने कहा कि BJP की सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास और लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ गए हैं.