¡Sorpréndeme!

राशन किट के लिए घंटों कतार में लगने के बाद खाली हाथ लौटे

2024-03-10 11 Dailymotion

लाधूवाला (श्रीगंगानगर). गांव में रविवार को उचित मूल्य की दुकान पर सरकार की ओर से दी जाने वाली राशन किट का वितरण किया गया। यहां पर लगभग 600 खाद्य सुरक्षा वाले राशन कार्ड हैं इस हिसाब से इतनी ही राशन किट पहुंचनी थी। राशन डीलर भगवान दास ने बताया है कि उनके पास कुल 109 राशन किट ही