¡Sorpréndeme!

सरसों के 25 हजार कट्टों की आवक से मंडी हुई गुलजार, एक दिन में पांच करोड़ का कारोबार

2024-03-10 18 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. मौसम खुलने के बाद मंडी में सीजन की सबसे ज्यादा आवक हुई है। इससे मंडी यार्ड की सड़क और प्लेटफार्म सरसों की ढेरियों से अट गए। 25 हजार से अधिक कट्टों की आवक होने से मंडी में एक दिन में 5 करोड रुपए का कारोबार हुआ है। बम्पर आवक से देर शाम तक नीलामी चली।