¡Sorpréndeme!

50 वर्ष को देखते हुए इस तरह की जेल बनाने की तैयारी...पढ़े पूरी खबर

2024-03-09 13 Dailymotion

राजसमंद. जिला कारागृह निर्माण के लिए अब 45 बीघा जमीन की आवश्यकता होगी। हालांकि पहले ही 30 बीघा जमीन आवंटित है। नई जेल में करीब 750 कैदी रह सकेंगे। वर्तमान जेल में क्षमता से तीन गुना बंदी बंद है। इसके कारण बंदियों एवं जेल प्रशासन को भी परेशानी होती है।