¡Sorpréndeme!

IIFL पर क्यों चला RBI का चाबुक? समझिए गोल्ड लोन देने पर बैन से लेकर कंपनी की सफाई की पूरी कहानी

2024-03-05 36 Dailymotion

RBI ने फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज कंपनी, IIFL फाइनेंस (IIFL Finance) के गोल्ड लोन (new gold loan disbursal) देने पर पाबंदी लगा दी है. अब कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन निर्मल जैन (Nirmal Jain) ने इस फैसले के बाद सफाई भी जारी कर दी है. क्यों RBI ने लगाया ये बैन, अब कंपनी आगे क्या उठाएगी कदम और शेयर बाजार में कितना दिखा इसका असर?