¡Sorpréndeme!

भारत हाइवेज InvIT का IPO खुला, निवेश करने से पहले मैनेजमेंट से जानें क्या है फ्यूचर प्लान

2024-02-28 22 Dailymotion

इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स में निवेश करने वाले भारत हाइवेज InvIT (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) का IPO आज से निवेशकों के लिए खुल रहा है और इसमें 1 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी के पास फिलहाल कितने एसेट्स हैं और आगे कैसे बढ़ेगा कारोबार, जानिए GR हाईवेज इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के CEO अमित कुमार सिंह और CFO हर्षिल सावंत से