तिरुपुर.
तिरुपुर में तमिलनाडु भाजपा का एन मन एन मक्कल' पदयात्रा के अंतिम दिन के लिए मंच सज गया है। लोग आ गए और अब लोगों को मेहमान का इंतजार है। तिरुपुर में कडी धूप के बीच भाजपा कार्यकर्ता और तिरुपुर की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंजतार कर रही है।
प्रधान