¡Sorpréndeme!

इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर डिफेन्स तक, चुनाव से पहले कहां मिलेगा मुनाफे का मौका?

2024-02-26 16 Dailymotion

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) से पहले शेयर मार्केटमें आपके मुनाफे की तैयारी कराने के लिए NDTV Profit Hindi की खास Series के एपिसोड-3 में चर्चा हुई की शेयर मार्केट में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर डिफेन्स तक किन सेक्टर्स में कमाई का मौका बन सकता हैं. ये बता रहे हैं HDFC सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील और आनंद राठी सिक्योरिटी के नरेंद्र सोलंकी.