¡Sorpréndeme!

Sandeshkhali Violence : Sandeshkhali हिंसा को लेकर BJP का ममता सरकार पर हमला

2024-02-23 14 Dailymotion

Sandeshkhali Violence : Sandeshkhali हिंसा को लेकर BJP ने ममता सरकार पर हमला किया, BJP के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वो राष्ट्रवाद का स्वर देने वाली बंग भूमि इस समय प्रताड़ित, दुखी और अत्याचार से पूरी तरीके से टूटी हुई है, और दुख की बात ये है कि वहां की सरकार इस विषय पर अत्यंत असंवेदनशील और अमानवीय है.