ग्राम पंचायत अलावड़ा कस्बे में गो रक्षक पुलिस चौकी पर जनसहभागिता बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह ने कड़े निर्देश दिए। बैठक में कस्बा अलावड़ा, चौमा, नंगली, मानकी, गुर्जरपुर, मिलकपुर, मंडला, हसनपुर के सैकड़ों लोग आए।