¡Sorpréndeme!

Zee में 2000 Cr का गबन! SEBI ने सुभाष चंद्रा- पुनीत गोयनका से मांगा जवाब, Shares में गिरावट

2024-02-21 4 Dailymotion

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंपनी अभी सोनी के साथ मर्जर डील टूटने के सदमे से उबरी भी नहीं थी कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेबी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खातों से 24 करोड़ डॉलर यानि 2,000 करोड़ रुपये मिसिंग हैं। सेबी की जांच में सामने आया है कि कंपनी से करीब 24.1 करोड़ डॉलर डाइवर्ट किए गए हैं।

#sebi #zee #zeesonymerger #zeeshares
~HT.99~PR.147~ED.148~