शहर के गांधी बाजार रोड पर भव्य रूप से निर्मित श्री आदिनाथ भगवान मंदिर के अंजनशलाका एवं प्रभुप्रतिष्ठा महोत्सव के के उपलक्ष्य में रविवार को श्री आदिनाश जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ की ओर से शोभायात्रा निकाली गई।