¡Sorpréndeme!

Paytm ने एक्सिस बैंक में नोडल अकाउंट खोला, 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगे आपरेशंस?

2024-02-16 63 Dailymotion

Paytm ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) में नोडल अकाउंट (Nodal Account) खोला है. जिसका मतलब ये है कि अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की जगह एक्सिस बैंक के जरिए सारे ट्रांजैक्शंस किए जाएंगे. Paytm QR, पेटीएम साउंड बॉक्स (Paytm Sound Box) भी 15 मार्च के बाद काम करते रहेंगे.