¡Sorpréndeme!

बाघ पकड़ भेजा भद्रा टाइगर रिजर्व

2024-02-16 20 Dailymotion

वन विभाग की टीम ने गुरुवार को मैसूरु के पास जयापुर तालुक के चिक्कनहल्ली में एक बाघ पकड़ा। प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद बाघ को भद्रा टाइगर रिजर्व भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि ये बाघ उस नर बाघ का भाई है, जो 29 को मैसूरु हवाई अड्डे के पास एक दुर्घटना में मारा गया था।