video अनूठा डॉक्टर, जानवरों के लिए गिफ्ट कर दी 7 लाख की एम्बुलेंस
2024-02-15 44 Dailymotion
डॉ. खींचड़ पहले घायल पशु की सूचना मिलने पर बाइक या कार से मौके पर पहुंचते थे। उन्होंने बताया कि बाइक से घायल जानवरों काे रेस्क्यू करना मुश्किल रहता है। साथ ही किट ले जाने में भी परेशानी होती है। इसे देखते हुए एम्बुलेंस में जरूरी उपकरण लगवाए हैं।