¡Sorpréndeme!

RBI action on Paytm: Paytm ने बता दिया 29 फरवरी के बाद QR Code का क्या होगा? पूरा सच |वनइंडिया हिंदी

2024-02-14 61 Dailymotion

RBI action on Paytm: देश में फिलहाल पेटीएम को लेकर खूब चर्चा है. दरअसल, RBI के एक्‍शन के बाद सोशल मीडिया पर पेटीएम को लेकर कई तरह के सवाल-जवाब घूम रहे हैं, जिस कारण लोगों के बीच कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच कंफ्यूजन और उनके सॉल्‍यूशंस. गौरतलब है कि देश की केंद्रीय बैंक RBI ने 31 जनवरी को बड़ा एक्‍शन लेते हुए पेटीएम की बैंकिंग सर्विस (Paytm Banking Service) पर रोक लगाने का आदेश दिया है. यह आदेश 29 फरवरी से लागू होगी, जिसके तहत Paytm के बैंकिंग सर्विस जैसे कस्‍टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTag में डिपॉजिट और टॉप-अप सर्विस बंद हो जाएगी. इसके साथ ही नोडल अकाउंट को 15 मार्च तक सेटल करने का निर्देश है. अब मामले पर खुद Paytm ने क्या कहा है वीडियो में जानें विस्तार से.

#Paytm #RBI #PaytmNews #Fastag #RBIActiononPaytm #Patymnews #Paytmban #PaytmBanned
~PR.250~ED.276~