¡Sorpréndeme!

सडक़ निर्माण के दौरान टूटी राइजिंग लाइन, बह गया हजारों लीटर पानी

2024-02-13 15 Dailymotion

करौली रोड़ पर कोतवाली के पास चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार सुबह जेसीबी से जलदाय विभाग की राइजिग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सडक़ पर पानी का फब्बारा फूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। वही पाइप लाइन से से करीब 4 घंटे तक जलभराव जारी रहने से करौली मार्ग पर