Super Sixer : किसान आंदोलन के चलते डीजल-गैस की सप्लाई प्रभावित हो रही है, इस आंदोलन के चलते Punjab में 50 फीसदी कम हुई डीजल की सप्लाई, इस आंदोलन के चलते Punjab में 20 फीसदी कम गैस की सप्लाई हुई. बता दें कि, आज किसानों के Delhi चलो मार्च के कारण सभी बॉर्डर सील हो चुके हैं. देर रात तक केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच ये बैठक चली. सरकार ने आंदोलन पर अड़े अन्नदाताओं को समझाने का हर संभव प्रयास किया, मगर 5 घंटे से अधिक चली बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.