Bihar Assembly : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी राज्य विधानसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस सत्र में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस सत्र में बजट को पारित करना सदन का महत्वपूर्ण कार्य है. इस सत्र में सरकार के सदन के प्रति विश्वास मत प्राप्त किए जाने पर विचार होगा. बता दें कि, विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई.