¡Sorpréndeme!

डिस्कॉम यह कर रहा बदलाव, किसानों को इससे मिलेगा सर्वाधिक फायदा

2024-02-11 62 Dailymotion

राजसमंद. जिले में विद्युत तंत्र सुधार के लिए कई कार्य किए जाएंगे। इसके तहत कृषि फीडरों को अलग करने का काम शुरू हो गया है। नए फीडरों का निर्माण और ट्रांसफार्मर लगाने आदि सहित शेष कार्य भी जल्द शुरू होंगे। इस पर 91.58 करोड़ रुपए खर्च होंगे।