कोटा. अब चलती रेल में टिकट चल निरीक्षकों और परीक्षकों हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीन में क्यूआर कोड स्केन कर ऑनलाइन भुगतान ले सकेंगे। कोटा रेल मंडल ने टिकट चेकिंग प्रक्रिया को सरल और पारदर्शिता बनाने की यह अभिनव प्रयोग शुरू किया है।