¡Sorpréndeme!

शहर में अब फ्री नहीं पार्किंग, पुराने आदेश रद्द कर पार्किंग दरें लागू की

2024-02-10 30 Dailymotion

भोपाल. भोपाल में अब पार्किंग फ्री नहीं होगी। नगर निगम ने वन टाइम पार्किंग शुल्क को लेकर पिछले दो आदेशों को रद्द कर शहर में फिर से पार्किंग शुल्क वसूली का रास्ता खोला। इसके तहत पार्किंग की दरें भी लागू कर दी है।