कैंसर रोग विशेषज्ञों ने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सभी प्रकार के हुक्का उत्पादन, बिक्री, खपत, भंडारण, विज्ञापन और प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के Karnataka सरकार के आदेश को सराहा है। इसे साहसिक और सक्रिय कदम बताया है। इससे विशेषकर युवाओं को हर प्रकार के cancer से बचाने में मदद मिले