Kaante Wale Baba: हिंदू धर्म में देवी देवताओं के अलावा कई तेजस्वी लोग भी हैं, जिनके दर्शन के लिए लोग मारे-मारे फिरते हैं। कई बार ये लोग किसी बड़े अनुष्ठान में नजर आ जाते हैं तो कई बार किसी बड़े मेले में। ऐसे ही माघ के मेले में एक साधु हैं, जिनके दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं। इन बाबा की खासियत ये है कि ये हरदम कांटों से घिरे रहते हैं।
~HT.95~