Haldwani communal violence: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 8 फरवरी को हिंसा भड़क गई। बनभूलपुरा में एक "अवैध रूप से निर्मित" मदरसे के विध्वंस पर हिंसा भड़की थी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।
~HT.95~