सर्दी के कारण कोहरे की आगोश में पूरा शहर था। दृश्यता 20 मीटर तक पहुंच गई थी लेकिन अब मौसम साफ हो गया। कोहरा गायब है। धूप हर दिन खिल रही है। इससे शहर की सुंदरता बढ़ गई है।