Garlic Price : लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे लहसुन के दाम
2024-02-08 106 Dailymotion
Garlic Price : लहसुन के दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे है, देश के कई राज्यों में लहसुन के दाम 400 रुपये प्रति किलो हो गए है, कई जगहों पर तो 500 रुपये तक पहुंच गया है, माना ये जा रहा है कि, मौसम की मार की वजह से लहसुन की सप्लाइ प्रभावित हो रही है.