Super Sixer : kashmir से Himachal तक भारी बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी और ठंड के कारण पारा लुढ़कने से मुश्किलें बढ़ गई है. लेकिन बर्फबारी होने से सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, Kashmir में भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिसके लिए प्रशासन स्नो रिमुवर का इस्तेमाल कर रही है.