¡Sorpréndeme!

दो फीट बर्फ में दस किमी पैदल चलकर दूल्हे के साथ पहुंचे बाराती, जमकर हुआ डांस

2024-02-06 288 Dailymotion

दो फीट बर्फ गिरी हो और बारातियों को दुल्हे के साथ 10 किमी पैदल चलना पड़े। सोचिए ऐसी शादी में जाने का मौका मिले, तो कैसा लगेगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मौरी ब्लॉक में इंडियन आर्मी में कार्यरत नवीन चौहान की शादी नम्रता के साथ तय हुई। लेकिन बारात चलने से पहले ही दो फीट बर्फ गिर गई।


~HT.95~