भोपाल. अरेरा कॉलोनी इ6 गौतमनगर की पुरानी पानी की टंकी सोमवार को गिरा दी गई। 32 साल पुरानी टंकी को गिराने में निगम के ठेकेदार को करीब छह घंटे का समय लगा। नगर निगम ने करीब तीन साल पहले ही जर्जर घोषित किया था।