न्यूज नेशन नेटवर्क को मिला सम्मान, NS MP/CG को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बेस्ट कैंपेन अवॉर्ड
2024-02-05 748 Dailymotion
न्यूज नेशन के नेटवर्क को बड़ा सम्मान मिला है. चैनल के न्यूज स्टेट एमपीसीजी को बेस्ट कैंपेन अवॉर्ड मिला है. इसके लिए राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से सम्मानित किया गया है. वहीं इस अवॉर्ड को चैनल के एमडी संजय कुलश्रेष्ठ ने रिसीव किया है.