¡Sorpréndeme!

कोयम्बेडु फल एवं सब्जी बाजार में कचरा... आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य के लिए खतरा.. देखें वीडियो..

2024-02-02 87 Dailymotion

चेन्नई कोयम्बेडु फल एवं सब्जी बाजार में बड़ी मात्रा में फल एवं सब्जियां कचरे में डाल दी जाती हैं। इससे एक तरफ आर्थिक नुकसान तो होता ही है, दूसरी तरफ यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। चित्र में इसी कचरे में से एक महिला फिर से उपयोग के लिए फलों को चुनती दिख रही है।