Meerut News : Meerut के कई गांवों में पानी से परेशानी बढ़ गई है, Meerut के किनौनी गांव का पानी जहरीला हो गया है, गांव वालों का दावा है कि, गन्ना मिल से परेशानी हो रही है, गंदे पानी के कारण गांव के करीब 50 लोगों को कैंसर हो गया है, पानी इतना गंदा होने के बावजूद लोग इसे पीने के लिए मजबूर है.