तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए वन मंत्री संजय शर्मा डाक बंगले में पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले नगर निगम ने सफाई के चारों ओर दर्जनों सफाई कर्मचारी लगाए। कचरा आदि उठवाकर चकाचक कर दिया जबकि यहां कचरा ही कचरा रहता था।